Women Safetyगुरुग्राम में महिलाओं के लिए प्री-पेड ऑटो बूथ

गुरुग्राम में Women Safety के लिए गुरुग्राम पुलिस एक और पहल करने जा रही है। इसके तहत शहर में दो जगहों पर प्री-पेड ऑटो बूथ शुरू किए जाएंगे। इन बूथों से संबद्ध होने वाले ऑटो सिर्फ महिलाओं को उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ेंगे।

Women Safety
प्रीपेड ऑटो बूथ

बताया गया कि इन बूथों पर 25 से 30 की संख्या में ऑटो चालकों को पंजीकरण किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन बूथों की शुरुआत अगले महीने के शुरुआती 15 दिनों में हो सकती है।

शहर के कुछ महिला संगठनों की तरफ से बीते दिनों नौकरीपेशा Women Safety को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस से इसके लिए पहल करने की बात कही गई थी। कहा गया था कि गुरुग्राम में कई मल्टीनेशनल कंपनियां हैं, जहां हजारों की संख्या में महिलाएं दूसरे शहरों से और दूर-दराज के इलाकों से प्रतिदिन काम करने के लिए आती हैं।

वहीं, शाम और रात के समय इन्हें सार्वजनिक परिवहन सुविधा न मिलने से परेशानी होती है। इसको लेकर महिलाओं के मन में भी भय बना रहता है। चौक-चौराहों पर भी मनचले परेशान करते हैं। हालांकि, मनचलों को पकड़ने के लिए गुरुग्राम महिला पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहती है।

पिछले एक साल में 300 से ज्यादा ऐसे लोगों को पकड़ा भी गया है। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें परिवहन सुविधा देने के लिए प्री-पेड ऑटो बूथ शुरू करने की कवायद की है।

पहले चरण में दो ऑटो बूथ मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और इफको चौक के पास शुरू करने की योजना है। इसके बाद तीन और अन्य जगहों पर ऑटो बूथ बनाए जाएंगे। इन दोनों जगहों पर गुरुग्राम की बड़ी कंपनियां हैं और बड़ी संख्या में महिलाएं यहां से प्रतिदिन आवागमन करती हैं। इसके देखते हुए इन दोनों जगहों का चयन पहले चरण में किया गया है।

निजी एजेंसी चलाएगी बूथ, इसी सप्ताह ऑटो यूनियन से बैठक करेगी पुलिस | Women Safety

यातायात पुलिस इसकी योजना बना रही है। ऑटो बूथ संचालन की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को सौंपी जाएगी। हालांकि, यहां हर समय पुलिस भी तैनात रहेगी। बूथ से ऑटो जोड़ने के लिए यातायात पुलिस की टीम एक दो दिनों में ऑटो यूनियन से बैठक कर आगे की कार्रवाई करेगी।

बूथ से जुड़ने वाले ऑटो चालकों का नाम, संपर्क नंबर और वाहन नंबर सहित मुख्य विवरण पंजीकृत करने और जमा करने के लिए कहा जाएगा। यह जानकारी आनलाइन संग्रहीत की जाएगी और किसी घटना की स्थिति में कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़े :- सिरसा में लापता 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत: 5 दिन बाद राजकैनाल से मिले शव, गाड़ी गोताखोरों की मदद से निकाली गई