HARYANA VRITANT

अंबाला। अकेले सफर करने वाली महिलाएं ट्रेन में चोरों और झपटमारों के निशाने पर हैं, खासकर हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। जीआरपी थाने में दर्ज मामलों से यह सामने आया है कि पिछले तीन दिनों में कई महिलाओं को चोरी और झपटमारी का सामना करना पड़ा है। इससे रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, जीआरपी ने इन घटनाओं में मामले दर्ज किए हैं, लेकिन चोर अब तक पकड़े नहीं गए हैं।

सांकेतिक तस्वीर

गंगा-सतलुज एक्सप्रेस में चोरी की घटना

गया, बिहार की रहने वाली 52 वर्षीय ऊषा कुमार ने बताया कि 12 सितंबर को वह गंगा-सतलुज एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13307) के एसी कोच में सफर कर रही थीं। जब ट्रेन मुगलसराय स्टेशन पर पहुंची, तो उनका पर्स चोरी हो गया। पर्स में दो मोबाइल, 40 हजार रुपये नकदी, दवाइयां, घर की चाबियां और अन्य सामान था।

गोल्डन टेंपल में झपटमारी

मुजफ्फरनगर की रहने वाली रवीना ने 19 सितंबर को गोल्डन टेंपल मेल के जनरल कोच में सफर किया। जब ट्रेन अंबाला कैंट स्टेशन पर रुकने के बाद चलने लगी, तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका पर्स झपट लिया। पर्स में एटीएम कार्ड, पांच हजार नकद, मोबाइल फोन और अन्य सामान था।

नेताजी एक्सप्रेस में पर्स छीना गया

मनिपुर की एम. प्रेमिला ने बताया कि वह नेताजी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12311) में हावड़ा से चंडीगढ़ की यात्रा कर रही थीं। रात 2 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पर जब वे चाय लेने के लिए दरवाजे पर खड़ी हुईं, तब एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका पर्स झपटकर भाग गया। पर्स में 30 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और आधार कार्ड था।

रेलवे सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इन मामलों से सीख लेने की जरूरत है ताकि यात्रियों, खासकर अकेली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।