कैथल। कांग्रेस महासचिव राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हिसार एयरपोर्ट और यमुनानगर में बिजली प्लांट को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने प्रेस को बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी से 10 सवाल पूछे, जिनमें हिसार एयरपोर्ट की स्थिति, बिजली परियोजनाओं में देरी और कथित भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे शामिल हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी का हरियाणा में स्वागत है, लेकिन उनके आगमन से राज्य को कोई वास्तविक लाभ नहीं हो रहा है, बल्कि इससे हरियाणा के हितों को नुकसान पहुंचा है।

सुरजेवाला ने सबसे पहले हिसार एयरपोर्ट के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 15 हजार करोड़ मूल्य की 7200 एकड़ सरकारी जमीन मुफ्त दी, फिर भी एयरपोर्ट का मालिकाना हक हरियाणा को क्यों नहीं मिला? जब अगले एक साल में सिर्फ छह यात्री उड़ानें चलने वाली हैं तो हिसार को कार्गो एयरपोर्ट घोषित क्यों नहीं किया गया?

सुरक्षा को गंभीर खतरा

सुरजेवाला ने एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा न होने और बाउंड्री वाल को बिना नींव के बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे सुरक्षा को गंभीर खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने बाउंड्री वॉल पर 180 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन दीवार के नीचे से जानवर एयरपोर्ट में घुस रहे हैं, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

‘पीएम को देना चाहिए जवाब’

कांग्रेस नेता ने प्रदेश सरकार और अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के बीच हुए समझौते पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि एक साल तक कंपनी को टिकट घाटे की भरपाई राज्य सरकार करेगी, जबकि राज्य में बीपीएल की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

उन्होंने पूछा कि क्या यह पैसा गरीबों और दलितों के कल्याण पर खर्च नहीं किया जाना चाहिए? रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर यमुना नगर में 800 मेगावापट की थर्मल पावर यूनिट को 11 साल तक टालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यह प्रोजेक्ट पहले ही तैयार किया था।

जमीन एक्वायर कर ली थी और रेलवे व कोल लिंकेज भी मुहैया करा दिया गया था। सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि 2023 में प्रधानमंत्री कार्यालय और सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ने इस पावर प्रोजेक्ट का विरोध किया था और इसका जवाब अब प्रधानमंत्री को देना चाहिए।

सुरजेवाला ने कहा कि आज जो भी विकास परियोजनाएं दिखाई जा रही हैं, वे कांग्रेस सरकार की दूरदर्शिता का नतीजा हैं। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करेंगे?