हरियाणा में पिछले तीन से चल रही बारिश के चलते गेहूं की आवक, खरीद और उठान बाधित हो गया है। पिछले तीन दिनों में प्रदेश की मंडियों में मात्र 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। वहीं, अब तक कुल 60.67 लाख एमटी टन की आवक हो चुकी है और इनमें से 59.74 लाख एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है।
तीन दिनों में मात्र 74 हजार एमटी गेहूं की खरीद हुई है, जबकि इससे पहले औसतन 2 लाख एमटी तक की खरीद की जा रही थी।
- पिछले तीन से हुई बारिश से मंडियों में पड़ा लाखों मीट्रिक टन गेहूं और सरसों भीग गई। इससे किसानों की परेशानी भी बढ़ गई, नमी अधिक होने के चलते अब आगे कुछ दिन तक फसल को सुखाना होगा
- प्रदेश भर की मंडियों में गेहूं का 80 प्रतिशत उठान हो चुका है। 92 प्रतिशत किसानों को गेहूं खरीद के करीब नौ हजार करोड़ रुपए सीधे उनके खातों में भेजा जा चुका है। तेज बरसात से गेहूं को नुकसान से बचाने के लिए सभी मंडियों में पर्याप्त व्यवस्था की गई.