चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होगा। इस चरण में बजट को लेकर बनी 8 कमेटियों की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी। सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी।
बताया जा रहा है कि विपक्ष ने प्रदेश में बढ़ रहे कर्ज और सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज, ई-टेंडरिंग और महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है, इस दौरान सदन में हंगामा होने के आसार हैं। हरियाणा सरकार की ओर से भी पलटवार करने और मजबूती से सवालों का सामना करने की पूरी तैयारी कर ली है।
2 दिन रहेगा अवकाश
बता दें कि सचिवालय को एक प्राइवेट सदस्य विधेयक और सरकार की ओर से छह विधेयकों का प्रारूप भी मिला है। 18 और 19 मार्च को अवकाश है। 20 और 21 मार्च को भी बजट पर ही चर्चा होगी। 22 मार्च का दिन विधायी कामकाज के लिए निर्धारित किया गया है।
बजट सत्र के पहले चरण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।