Virat Kohli's retirementVirat Kohli's retirement

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

विराट कोहली का रिटायरमेंट पोस्ट

विराट कोहली ने टेस्ट जर्सी में अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा.

टेस्ट क्रिकेट ने मुझे उम्मीद से कहीं अधिक दिया है- विराट कोहली

कोहली ने आगे लिखा, “वाइट जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लग रहा है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है.”