Haryana Vritant

फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 36 वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के दूसरे दिन ही दूरदराज से आए पर्यटकों में खासा नाराजगी देखने को मिली। नाराज पर्यटकों मुताबिक वह चौपाल पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का लगभग 2 घंटे से अपने परिवार के साथ वेट कर रहे है लेकिन आयोजकों द्वारा बार-बार जब उनसे पूछा गया कि कार्यक्रम के शुरू होने में देरी क्यों हो रही है तो बार-बार उन्हें कार्यक्रम के जल्द शुरू होने का आश्वासन दिया गया, लेकिन जब लोगों के सब्र का बांध टूट गया तो लोगों में सूरजकुंड मेला प्रशासन के खिलाफ खासा नाराजगी देखने को मिली।

वहीं इस मौके पर लोगों ने कहा कि मेले में भी वीआईपी कल्चर देखने को मिल रहा है। वीआईपी गेस्ट के न आने के चलते सूरजकुंड मेले की चौपाल पर होने वाले कार्यक्रम के इंतजार में पर्यटक लगभग दो घंटे से वेट कर रहे हैं। सूरजकुंड मेला प्रशासन पब्लिक के टाइम को टाइम नहीं समझ रहा है जबकि वह लोग मेले को देखने के लिए बाकायदा टिकट खरीदकर यहां आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *