US Illegal Migrants अमेरिकी सरकार ने अवैध रूप से पहुंचे भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया है। बुधवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान से डिपोर्ट किए गए भारतीयों में अंबाला के पास पंजाब के जड़ौत गांव का 21 वर्षीय प्रदीप सिंह भी शामिल था।

15 दिन में अमेरिका से डिपोर्ट, परिवार पर टूटा संकट
बताया जा रहा है कि प्रदीप सिंह करीब 15 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचा था, लेकिन अब उसे वापस भेज दिया गया। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी। परिजनों ने जमीन बेचकर और कर्ज लेकर उसे अमेरिका भेजा था। डिपोर्ट की खबर सुनते ही परिवार गहरे सदमे में है। प्रदीप की मां और दादी ने खुद को घर में बंद कर लिया और किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

परिजनों की सरकार से मदद की अपील
प्रदीप के मौसा ने बताया कि वह करीब सात महीने पहले भारत से रवाना हुआ था और अमेरिका पहुंचने में लंबा वक्त लगा। परिवार ने उसकी यात्रा पर लगभग 41 लाख रुपये खर्च किए थे। अब वह खाली हाथ लौट आया है, जिससे परिजनों पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है। परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है और अनुरोध किया है कि प्रदीप को नौकरी दी जाए, ताकि वह परिवार की मदद कर सके।