नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के खिताबी मुकाबले के आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में लगातार 4 छक्के उड़ाते हुए वेस्टइंडीज को खिताबी जीत दिलाई थी। यह नाम क्रिकेट इतिहास में अमर हो गया। कुछ ऐसे ही रिंकू सिंह ने रविवार को खेले गए आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को गुजरात टाइंटस के खिलाफ जीत दिलाई। एक के बाद एक 5 छक्के उड़ाकर टीम को जीत दिलाने वाले इस खिलाड़ी के सम्मान में दुनिया सिर झुका रहा है तो टीम के को-ओनर शाहरुख खान ने क्रिकेट की दुनिया का नया पठान बताया है।
6 गेंदों में चाहिए थे 29 रन और रिंकू ने ला दिया तूफान
कोलकाता को गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 29 रन। पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया तो बाकी की 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने बैक टु बैक छक्के उड़ाते हुए टीम को जीत दिला दी।
किसी को नहीं हो रहा था यकीन
जब रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद को भी हवाई यात्रा पर भेजा तो हर कोई हैरान था। यहां तक कि टीम की को-ओनर जूही चावला भी शॉक्ड थीं। उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि राशिद खान की हैट्रिक के बावजूद रिंकू सिंह ने टीम को जीत दिला दी।
टीम के मालिक शाहरुखा खान ने जीत के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- झूमे जो रिंकू... मेरे बच्चे रिंकू सिंह और नीतीश राणा और वेंकेटेश अय्यर... बहुत सुंदर...। याद रखें विश्वास करें। बहुत बहुत बधाई हो कोलकाता नाइटराइडर्स। वेंकी सर अपने दिल का ख्याल रखें।
रिंकू ने 21 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के के दम पर नाबाद 48 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।