Haryana Vritant

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम की सदस्य सोनिया आज रोहतक जिले के अपने पैतृक गांव ब्रह्मणवास पहुंची। गांव पहुंचने पर उनके परिवार के साथ ही ग्रामीणों ने भी उनका दिल खोलकर स्वागत किया। मां ने तिलक लगाकर बेटी की आरती उतारी और ग्रामीण ने फूल मालाओं व नोटों की मालाओं की बौछार कर दी।

सोनिया ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और अपने कोच को देती हैं। उसने बताया कि बचपन से ही उनका लगाव क्रिकेट से था। पिता की मौत के बाद भी उसके क्रिकेट के जुनून को जिंदा रखने में उसकी मां ने काफी योगदान दिया है। क्रिकेट खेलने का खर्च चलाने के लिए उसकी मां ने दिन-रात काम किया है। यही नहीं उसने खुद भी अपनी मां के साथ मजदूरी की है। सोनिया ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य भारत की सीनियर टीम में जगह बनाना है।

सोनिया के स्वागत से प्रभावित होकर गांव की बच्चियों ने कहा कि सोनिया की सफलता के बाद वे भी खेलों में जाने के लिए प्रेरित हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *