सोनीपत के गांव खेवड़ा में पंचायती जमीन की बोली के दौरान एक पक्ष के दो युवकों ने अपने परिवार के ही चचेरे भाइयों पर गोली चला दी। जिसमें से एक की मौत हो गई और उनका चचेरा भाई घायल हो गया। घायल को नागरिक अस्पताल से खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
गांव खेवड़ा में सोमवार दोपहर बाद पंचायत जमीन की बोली कराई जानी थी। गांव में 173 एकड़ जमीन की बोली होनी थी। जिसके लिए ग्रामीण गांव के पंचायत भवन में एकत्रित हुए थे। बताया गया है कि बोली के लिए गांव का सूरज व उनका चचेरा भाई सोनू भी बोली कराने आए थे। आरोप है कि इसी दौरान उनके परिवार में ही चचेरे भाई मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। जिसके चलते पंचायत भवन में बैठे करीब 150 लोगों के बीच दूसरे पक्ष के युवाओं ने फायरिंग कर दी।
गोली लगने के बाद मची भगदड़
गोलियां लगने से सूरज व उनका चचेरा भाई घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। दोनों घायलों को बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान सूरज की मौत हो गई। बताया गया है कि सूरज चार से पांच गोली मारी गई है। वहीं पेट के पास में दो गोली लगने से उनका चचेरा भाई सोनू भी घायल है। सोनू को महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मृतक के परिजनों के बयान दर्ज
मामले की सूचना के बाद एसीपी विपिन कादियान व थाना प्रभारी ऋषिकांत ने निजी अस्पताल के साथ ही मौके का भी निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से खोल बरामद किए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए हैं। थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि घायल के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।