बुधवार सुबह हुई हल्की वर्षा से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन हवा में आर्द्रता बढ़ जाने के कारण उमस का जरूर सामना करना पड़ा। उमस के चलते लोग दिनभर पसीना-पसीना होते रहे। मौसम विभाग ने अभी तापमान में उतार-चढ़ाव का पूर्वानुमान जारी किया है। चिकित्सकों ने लोगों को सेहत के प्रति गंभीर रहने और पर्याप्त मात्रा में पानी-पेय पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी है।
वहीं सोनीपत में लोगों को बूंदाबांदी का सामना करना पड़ा। यहां पर तेज अंधड़ के साथ ही हल्की वर्षा भी हुई। इससे झुलसाने वाले तापमान में थोड़ी कमी आई।
हालांकि इसके साथ ही उमस ने दिनभर परेशान किया। उमस के चलते लोगों को भीषण गर्मी का अहसास हुआ और दिनभर पसीना-पसीना होते रहे। इससे बाजारों में भीड़ कम रही। मौसम विभाग ने अभी 28 मई तक वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया हुआ है।
- चिकित्सकों ने कम तापमान वाले उमस भरे माहौल को भीषण गर्मी से भी ज्यादा खतरनाक बताया है।
- चिकित्सकों का मानना है कि तापमान ज्यादा रहने से लोगों को प्यास लगती है और वह पानी पीते रहते हैं।
- वहीं उमस में पसीना ज्यादा निकलता है और लोगों को प्यास नहीं लगती है।
- ऐसे में डिहाइड्रेशन के मामले बढ़ने और पेट खराब होने की आशंका बनी रहती है।
- चिकित्सकों ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल या तरल पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी है।