Haryana Vritant

जुलाना: जुलाना के नेशनल हाईवे-352 पर सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। मृतक किलाजफरगढ़ निवासी है और वह चचेरे भाई संदीप के साथ जुलाना अनाज मंडी की तरफ जा रहा था। 

कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि जब वह नेशनल हाईवे 352 पर जुलाना बाइपास से जा रहे थे तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और कार में सवार किलाजफरगढ़ निवासी संदीप उर्फ लाला की मौके पर ही मौत हो गई उसके साथ कार में सवार उसके ताऊ के लड़के संदीप को भी चोट आई। राहगीरों द्वारा दोनों को कार से बाहर निकाला गया। घायल संदीप को राहगीरों के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।


जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि जुलाना के बाइपास पर सड़क हादसे की सूचना उन्हें मिली थी जिसमें दो किलाजफरगढ़ के लड़के अपनी कार में सवार होकर जुलाना बाईपास से गुजर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *