Traffic Challan गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पिछले सप्ताह 512 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। होली के दिन भी पुलिस ने 693 चालान काटे, जबकि शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ बड़ा अभियान
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि 10 से 16 मार्च तक विभिन्न जगहों पर नाकेबंदी कर वाहन चालकों की जांच की गई। इस दौरान नौ महिलाओं सहित 512 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते पकड़े गए। सभी के चालान नियमानुसार किए गए।
होली पर चला विशेष अभियान, 693 चालान काटे
होली के दिन गुरुग्राम पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। पूरे दिन में 693 चालान काटे गए और 8.07 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
मुख्य उल्लंघन:
- ड्रिंक एंड ड्राइव: 141 चालान
- बिना हेलमेट: 138 चालान
- ट्रिपल राइडिंग: 59 चालान
- रॉन्ग साइड ड्राइविंग: 28 चालान
- बिना सीट बेल्ट: 23 चालान
- बिना नंबर प्लेट: 17 चालान
- ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियां: 7 चालान
- खतरनाक ड्राइविंग: 4 चालान
रॉन्ग साइड ड्राइविंग बनी खतरा
गुरुग्राम में गलत दिशा में वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। यातायात पुलिस द्वारा बार-बार कार्रवाई करने के बावजूद कई वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
फोटो जर्नलिस्ट संजय गुलाटी ने रविवार को शहर में घूमकर ऐसे वाहनों की तस्वीरें कैमरे में कैद कीं, जो लगातार रॉन्ग साइड चलकर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे थे।
शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 7 लोग गिरफ्तार
होली के दिन 14 मार्च को पालम विहार थाना पुलिस ने शराब पीकर सड़क ब्लॉक करने और हुड़दंग मचाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- अर्जुन (बावल, रेवाड़ी)
- अंकित (मैनपुरी, यूपी)
- सचिन (अमरोहा, यूपी)
- रवि (एटा, यूपी)
- राहुल (बरेली, यूपी)
- सीताराम (बदायूं, यूपी)
- कृष्ण (कार्टरपुरी, गुरुग्राम)
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, ये युवक रेजांगला रोड से सेक्टर-22 जाने वाली सड़क पर गमले रखकर रास्ता ब्लॉक कर रहे थे। जब पुलिस ने इन्हें हटने को कहा, तो कुछ देर बाद ये फिर से वहीं शराब पीकर झगड़ा करने लगे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।

नियम तोड़ने वालों पर जारी रहेगा शिकंजा
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ड्रिंक एंड ड्राइव, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और अन्य उल्लंघनों को रोकने के लिए लगातार चेकिंग की जाएगी ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।