TGT की लिखित परीक्षा में 40 हजार युवा परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें से लगभग 25 हजार युवा 8 विषयों के लिए परीक्षा दे चुके हैं जबकि 15 हजार की परीक्षा 13 और 14 मई को तय की गई थी. आज परीक्षा का आखिरी दिन है. 29 और 30 अप्रैल क़ो हुई परीक्षा में 1,900 ऐसे युवा है, जिन्होंने परीक्षा में आए सवालों पर लिखित ऑब्जेक्शन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के पास भेजे हैं. आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन आपतियों क़ो क्लियर करने का फैसला लिया है.

  • सभी प्रश्न एग्जामिनर के पास भेजे गए हैं ताकि इनकी सत्यता पता लगाया जा सके. इनमें एक सवाल जनरल अवेयरनेस का है, जिसमें भिवानी व चरखी दादरी जिले के संबंधित गांव से जुड़ा मामला है. यह सवाल हरियाणा से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा, कई अन्य सवालों पर युवाओं ने आपत्ति जताई है. इन सभी की जानकारी संबंधित एग्जामिनर से मांगी गई है.

HSSC ने फैसला लिया है कि जिन युवाओं ने टीजीटी भर्ती के दौरान सामाजिक आर्थिक कैटेगरी के 5 अंकों का लाभ लिया है, उन सभी के नाम अगले हफ्ते सार्वजनिक किए जाएंगे. आमजन भी इनके नामों पर आपत्ति जता सकेंगे आपत्ति जताने वालों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे. यदि किसी युवा ने गलती से इन अंकों का लाभ लिया है तो वे इसे वापिस ले सकते हैं.

यदि ऐसा नहीं करते तो उनसे आयोग पूछेगा कि 5 अंकों का लाभ गलत तरीके से लिया है या सही. इसके बावजूद, यदि कोई उम्मीदवार सही जानकारी नहीं देता और उसको सिलेक्शन हो जाता है तो सीआईडी द्वारा जांच की जाएगी. वह 3 साल के लिए आयोग की परीक्षाओं व सिलेक्शन लिस्ट से बाहर किया जायेगा तथा उम्मीदवार पर एफआईआर होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *