अगर आपके पास 2 हजार रुपये के नोट पड़े हैं और अभी तक आपने इन नोटों को एक्सचेंज नहीं किया या फिर अपने बैंक खाते में जमा नहीं किया है तो आपके पास अब केवल एक दिन का समय बचा है। दो हजार रुपये के नोटों को अगर आपने 30 सितंबर यानी शनिवार तक एक्सचेंज या फिर डिपॉजिट नहीं किया तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है।
फिलहाल झज्जर पीएनबी मेन ब्रांच में आज तक 1684 नोट दो हजार रुपये के बदले या जमा गए हैं।
- यानी 33 लाख 68 हजार रुपये जमा या बदले गए हैं। जिले भर में अलग-अलग बैंक की लगभग 185 ब्रांच हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि 15 से 20 करोड़ रुपये के दो हजार रुपये के नोट बदले या जमा करवाए गए होंगे। हालांकि इसकी सटीक जानकारी एक साथ किसी बैंक के पास नहीं है और न ही लीड बैंक मैनेजर कार्यालय में इसकी जानकारी है।
सामाजिक संस्था, धार्मिक स्थलों, मंदिरों एवं गौशाला ही नहीं आम जनता भी अपने घरों में दो हजार रुपये का नोट चेक कर ले। रिजर्व बैंक की ओर से दी गई 2 हजार रुपये के नोट जमा कराने या बदलवाने की डेडलाइन आज समाप्त हो जाएगी।
- आरबीआई की तरफ से दो हजार रुपये नोट बदलने या जमा कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की हुई है। शनिवार को अंतिम दिन है।