आज इंडियन नेशनल लोकदल में पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा शामिल होंगे। इनेलो महासचिव और विधायक अभय चौटाला की मेहनत रंग लाई। अभय ही नहीं बल्कि पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला भी इस बीच उनसे बातचीत करते रहे। माना जा रहा है कि नफे सिंह राठी की हत्या के बाद इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी इन्हें मिल सकती है।
इनेलो के जिलाध्यक्ष राजा राम माजरा ने बताया की “माजरा बुधवार को चंडीगढ़ में घर वापसी करने जा रहे हैं।”
जाने क्यों छोड़ा था माजरा ने इनलो का साथ
बता दें कि करीब दस दिन पहले अभय चौटाला अचानक कैथल स्थित रामपाल माजरा के निवास पर पहुंचे थे वहां उन्होंने माजरा के सामने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इनेलो का प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था।
ओमप्रकाश चौटाला की बात मना नहीं कर पाए माजरा
अभय चौटाला के बाद इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने भी उनसे बातचीत की, जिसे माजरा ठुकरा नहीं सके। माना जा रहा है कि नफे सिंह राठी के बाद उन्हें इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।