श्राद्ध अमावस्या पर धर्मनगरी में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र ब्रह्मसरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के चलते ब्रह्मसरोवर पर मेले जैसा नजारा बना रहा तो वहीं पुलिस के भी कड़े बंदोबस्त रहे। सुबह ही दूर-दराज से श्रद्धालु ब्रह्मसरोवर पर पहुंचने लगे थे। दोपहर तक स्नान व पूजा अर्चना का क्रम जारी रहेगा।
अमावस्या के अवसर पर ब्रह्मसरोवर में स्नान व पूजा अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है। देश-विदेश से लोग यहां पहुंचते हैं।
- पिछले 15 दिनों से श्राद्ध चल रहे थे, जो आज शनिवार को अमावस्या के दिन संपन्न हुए। कल रविवार से नवरात्र उत्सव शुरू होगा, जिसको लेकर धर्मनगरी के मंदिरों को सजाया गया है।