हरियाणा में जींद और रोहतक से होकर गुजरने वाली छिंदवाड़ा- फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन 12 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द कर दी गई है

ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर कैंट- छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक रद्द रहेगी तो वहीं ट्रेन नंबर 14623 छिंदवाड़ा- फिरोजपुर कैंट 12 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक रद्द रहेगी.

  • बता दें कि जींद और रोहतक से काफी संख्या में यात्री इस ट्रेन के जरिए दिल्ली और झांसी का सफर तय करते हैं.
  • ऐसे में इस ट्रेन का संचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.

बता दें कि ट्रेन नंबर 14623 सुबह 7: 45 बजे सिवनी से रवाना होकर छिंदवाड़ा, भोपाल, ललितपुर, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली, शकूरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ़, रोहतक होते हुए शाम 6 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद उचाना, नरवाना, टोहाना, जाखल, मानसा, बठिंडा, फरीदकोट होते हुए रात 11 बजकर 25 मिनट पर फिरोजपुर कैंट पर पहुंचती है.

  • जींद स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि झांसी में वाशेबल एप्रेन कार्य के चलते छिंदवाड़ा- फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने की उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है. आधिकारिक रूप से कोई पत्र मिलता है तो यात्रियों को ट्रेन रद्द होने की सूचना से अवगत करा दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *