हरियाणा के झज्जर के बेरी में बेरी-कलानौर मार्ग पर शुक्रवार से शुरू हुए गधे और घोड़ों के मेले में ऐसी ही घोड़ी आई थी। घोड़ी का नाम है चमेली। इस लंबी-तगड़ी घोड़ी की कीमत 20 लाख बताई जा रही है लेकिन इसके मालिक गांव जहांगीरपुर निवासी घोड़ी मालिक ने इसे बेचने से साफ मना कर दिया है। बोला केवल नुमाइश के लिए मेले में लाया है। ये उनके परिवार की सदस्य है।

  • घोड़ी मालिक प्रमोद जहांगीरपुर का कहना है कि घोड़ी को तीन साल पहले 2500 किलोमीटर दूर जालौर से लेकर आए थे। चमेली हरियाणा, यूपी, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब में रिवाल चाल प्रतियोगिता में हर बार चैंपियन बनती हैं।
  • वर्ष 2023 में पंजाब के मुक्सर में हुई प्रतियोगिता में भी घोड़ी चमेली चैंपियन बनी थी। अब तक 72 बार चैंपियन बन चुकी है।

घोड़ी:
नाम : चमेली
नस्ल : मारवाड़ी
खासियत : रिवाल चाल में 72 बार बनी चैंपियन
कद : 62 इंच
उम्र : 16 साल
खुराक : 5 किलो चने, 5 किलो दूध, 250 ग्राम घी.