जनसंवाद कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन मुख्यमंत्री महेंद्रगढ़ विधानसभा के तीन गांव में लोगों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव गांव दौंगड़ा अहिर में था। मुख्यमंत्री द्वारा नजदीकी गांव सीहमा को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री द्वारा रैली में डोंगरा अहिर को उप तहसील बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन इसके बावजूद सीमा को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा कर दी।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। गांव दौंगड़ा अहीर का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मुलाकात की मांग को लेकर अड़ा हुआ है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
- बताया जा रहा है कि गांव दौंगड़ा अहीर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस मकान में रात्रि ठहराव किया था, सुबह उसके बाहर लगी ग्रामीणों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। वहीं, ग्रामीणों की मांग है कि दौगड़ा अहीर को उप तहसील का दर्जा दिया जाए।