हरियाणा रोड़वेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. सोनीपत से चंडीगढ़, मेरठ सहित कई अन्य रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रोड़वेज विभाग ने इन रूटों पर बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं. डिपो महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि सोनीपत से चंडीगढ़ रूट पर अभी तक 17 बसें चलती थी लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गई है. वहीं, मेरठ रूट पर भी बसों के फेरे को बढ़ाकर 1 से दो कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सवारियों की डिमांड पर यह कदम उठाया गया है.
सोनीपत से चंडीगढ़ रूट पर बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. ऐसे में इस रूट पर 17 बसें चलने के बावजूद भी यात्रियों के हिसाब से बसें कम पड़ रही थी लेकिन अब इस रूट पर 7 अतिरिक्त बसें उतार दी गई है ताकि यात्रियों को लंबे सफर में किसी तरह की परेशानी न हो.
वहीं, मेरठ रूट पर फिलहाल एक ही बस चल रही थी जो दिन में दो चक्कर लगाती थी. एक बार बस निकल जाने के बाद मेरठ जाने वाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब इस रूट पर भी एक और अतिरिक्त बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इससे यात्रियों का इंतजार खत्म होगा.
- सोनीपत से खाटूश्याम धाम के लिए शुरू की गई स्पेशल बस सेवा फिलहाल सोनीपत से वाया रोहतक, भिवानी, लोहारू होते हुए खाटूश्याम पहुंचती थी लेकिन इस रूट से सफर करने में समय और किराया दोनों ही ज्यादा लगने से यात्रियों की संख्या लगातार घट रही थी. ऐसे में इस बस के रूट में बदलाव किया गया है. अब यह बस सोनीपत से झज्जर, नारनौल, नीम का थाना क्षेत्र से होते हुए खाटूश्याम धाम तक सफर तय करेगी.