त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में सोना- चांदी की खरीदारी भी धड़ल्ले से होगी. अगर आप सोना- चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है, ऐसा इसलिए क्योंकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज लगातार दूसरे दिन वीरवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. चलिए जानते है…
इस गिरावट की वजह से सर्राफा बाजार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,100 रुपये और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 58,910 रुपये दर्ज की गई. वहीं, चांदी 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकी.
ज्वैलर्स एसोसिएशन के सदस्य ने कही ये बात
सर्राफा कारोबारी और इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि चांदी की कीमत में आज प्रति किलोग्राम 600 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. आज चांदी 77,000 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिकी जबकि कल (बुधवार) शाम तक चांदी 77,600 रुपये के रेट पर बिकी थी. ऐसे में लोगों को 600 रुपये का सीधा लाभ हो रहा है.
- हॉलमार्क देखकर ही आभूषण खरीदें. यह सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स हॉलमार्क निर्धारित करती है. सभी कैरेट का हॉल मार्क नंबर अलग- अलग होता है. आपको सोना देखने और समझने के बाद ही खरीदना चाहिए.
सोने की कीमतें भी गिरीं
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम करीब 250 रुपये की गिरावट आई है. जहां कल शाम 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 56350 रुपये पर बिका, आज इसकी कीमत 56,100 रुपये तय की गई है यानी कीमत में 250 रुपये की गिरावट देखी गई है. वहीं, बुधवार को लोगों ने 59,170 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से 24 कैरेट सोना खरीदा. आज इसकी कीमत 58,910 रुपये तय की गई है यानी कीमत में 260 रुपये की गिरावट आई है.