मंगलवार के बाद बुधवार की सुबह भी आसमान में बादलों का प्रभाव रहा। हिसार के अग्रोहा क्षेत्र में गांव चिकनवास में बूंदाबांदी भी हुई। बुधवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 240 तक पहुंच गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिकॉर्ड के अनुसार वातावरण में पीएम 2.5 की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ गई है। जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। आंधी व आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई।
मंगलवार को सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव आया है। जिसके चलते बुधवार व वीरवार को बादलों का प्रभाव रहेगा। तेज गति से हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
- भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। दो दिन हल्की राहत के बाद 19 से 22 मई के दौरान एक बार फिर से हवाओं की दिशा में बदलाव होने से तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी अपना असर दिखाएगी।
- मगर 23 मई को एक नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 23 से 25 मई के दौरान फिर से प्री मानसून गतिविधियां देखने को मिलेगी। 25 मई से नौतपा शुरु होगा। जिसमें शुरुआत के छह दिन गर्मी का पूरा असर रहेगा।