हरियाणा में पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी कर दिया गया है. प्रदेश में आज 18 सितम्बर 2023 को डीज़ल की औसत कीमत 90.12 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, पिछले महीने की आखिरी तारीख को हरियाणा में डीज़ल की औसत कीमत 90.15 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.03 फीसदी घटे हैं. पिछले 10 दिनों में हरियाणा में डीज़ल की औसत कीमत 90.12 रुपये प्रति लीटर रही है.
- हरियाणा में आज पेट्रोल की औसत कीमत 97.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, पिछले महीने की आखिरी तारीख को हरियाणा में पेट्रोल की औसत कीमत 97.32 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.08 फीसदी घटे हैं. पिछले 10 दिनों में हरियाणा में पेट्रोल की औसत कीमत 97.24 रुपये प्रति लीटर रही है.
- कुरुक्षेत्र में आज डीज़ल की कीमत 90.07 रुपये प्रति लीटर है. औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में आज डीज़ल की कीमत 90.35 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं, साईबर सिटी गुरुग्राम में आज एक लीटर डीजल का भाव 89.91 रूपए हो गया है.
गुरुग्राम में आज पेट्रोल की कीमत 97.04 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वही, चंडीगढ़ से सटे पंचकुला में आज पेट्रोल की कीमत 97.82 रुपये है. इसके अलावा, धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज पेट्रोल की कीमत 97.33 रुपये प्रति लीटर दर्ज हुई है