अंतरराष्ट्रीय बाजार में डिमांड में गिरावट की वजह से सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. यदि आप भी इन दिनों सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास एक शानदार मौका है क्योंकि सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखी जा रही है. भारत में त्यौहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. हर दिन सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है. यदि आप भी सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम है.
- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो आज 17 अक्टूबर 2023 को चांदी की कीमतों में 310 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ चांदी की कीमत 70,727 रुपए प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है. आज देश के कई राज्यों में सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. दिल्ली से लेकर कोलकाता, चेन्नई से लेकर जयपुर तक कई शहरों में सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. आज हम आपको बताएंगे कि देश के बड़े-बड़े शहरों में सोने और चांदी की कीमतों में कितनी कमी दर्ज की गई है.
- देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में 160 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है जिसके बाद सोने की कीमत 60,100 रुपये पर बनी हुई है. वहीं, मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में भी 160 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में 160 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है जिसके बाद 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 60,100 रुपये पर बनी हुई है. आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि दर्ज की जा सकती है.