झज्जर के साल्हावास क्षेत्र के गांव बहु में सोमवार की रात को एक बंद मकान में घुसकर चोरों ने आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। परिवार के लोग 20 मीटर दूरी पर बने दूसरे मकान में सोते रहे और अज्ञात चोरों ने बंद मकान के पास बने सभी मकानों की बाहर से कुंडी लगाकर वारदात को अंजाम देते हुए नकदी व आभूषणों पर हाथ साफ कर गए।
चोरी की वारदात का पता उन्हें सुबह 6.30बजे पड़ोसियों के माध्यम से लगा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस टीम ने मौका मुआयना करने के बाद परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जरूरी सबूत भी जुटाए हैं।
बहु निवासी अंकित पुत्र लालचंद उर्फ जवाहरलाल ने बताया सोमवार रात में वह अपने परिजनों के साथ दूसरे मकान में ही सोए हुए थे। सुबह साढ़े छह बजे पड़ोेसियों के माध्यम से पता चला कि उनके बंद मकान के कमरों के ताले टूटे हुए थे। संदेह होने पर उन्होंने परिवार के सदस्यों को जगाया और अपने घर के अंदर रखे हुए सामान की जांच की तो पता चला कि चोर नकदी और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो चुके थे।
- कमरे में रखी संदूक, सूटकेश आदि की जांच की तो पाया कि अज्ञात चोरों ने एक जोड़ी सोने के बाले, एक सोने की अंगुठी , एक जोड़ी चांदी की पाजेब, 50 हजार की नकदी चोरी कर ली गई है।