HARYANA VRITANT

Sonipat News पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया, तो इसकी कड़ियां सोनीपत से भी जुड़ गईं। इस मामले में सोनीपत के दो शूटर, गांव गढ़ी सिसाना का प्रियव्रत उर्फ फौजी और सेरसा का अंकित नामजद हुए और गिरफ्तार किए गए। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सांकेतिक तस्वीर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हरियाणा में नेटवर्क

लॉरेंस बिश्नोई का अपराधी नेटवर्क हरियाणा तक फैला है, खासकर सोनीपत जिले में। इस इलाके से तीन प्रमुख गैंगस्टर—काला जठेड़ी, राजू बसौदी, और अक्षय पलड़ा—का नाम सामने आता है। ये तीनों अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं और इलाके में वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।

काला जठेड़ी: गैंगस्टर से डॉन तक का सफर

संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने विभिन्न गैंगों के साथ हाथ मिलाकर अपनी ताकत बढ़ाई। 200 से ज्यादा शूटरों वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ने के बाद वह अपराध की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ा। उसकी गिरफ्तारी पर सात लाख का इनाम था। खनन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने कई बार उसके और राजू बसौदी के खिलाफ शिकायत की है।

अक्षय पलड़ा की अपराध की दुनिया में एंट्री

अक्षय पलड़ा ने 15 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा। पंजाब में उसकी गिरफ्तारी के समय, उसने 15 हत्याओं और 25 अन्य अपराधों में शामिल होने की बात कबूली थी।

सोनीपत में दीपक मान की हत्या

पंजाब के बंबीहा गैंग के गैंगस्टर दीपक मान की सोनीपत में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ के नाम से बनाए गए सोशल मीडिया अकाउंट पर ली गई थी।

रोहतक में ट्रक यूनियन प्रधान को धमकी

फरवरी 2023 में रोहतक की ट्रक यूनियन के प्रधान को फरीदकोट जेल में बंद मोनू डागर ने धमकी दी, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी का नाम लेकर हिस्सेदारी मांगी गई थी।