जहां केंद्र सरकार रविवार को नई दिल्ली में नए संसद भवन के भव्य उद्घाटन के लिए तैयार हो रही है तो वहीं हरियाणा में विभिन्न समूह किसान संघों से लेकर खाप पंचायतों तक महापंचायत आयोजित करने के लिए उसी दिन भवन के बाहर जुटने की योजना बना रहे हैं.

हरियाणा में जींद- नरवाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर खटकड़ टोल प्लाजा पर गुरुवार को किसान पंचायत बुलाई गई थी

इस कार्यक्रम में जम्मू- कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान संघों के नेताओं और बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट सहित कई प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ मंच साझा किया. ओलंपिक पदक विजेता पुनिया और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता फोगाट दोनों रविवार को होने वाली महापंचायत के लिए समर्थन मांगने के लिए हरियाणा और पड़ोसी राज्यों से गुजर रहे हैं.

कार्यक्रम में फोगाट ने बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई न होने की आलोचना करते हुए कहा जब हमने अपने देश के लिए पदक जीते तो हमें महसूस कराया गया कि इस देश में बेटियों को बहुत सम्मान मिलता है. लेकिन, आज वही बेटियां इंसाफ के लिए सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं और किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता.

  • डराने- धमकाने के बावजूद वे हम सबके लिए लड़ रहे हैं. हम इस देश के सभी युवाओं और महिलाओं से अपील करते हैं कि वे नई दिल्ली पहुंचें और इस महापंचायत में भाग लें.
  • हम बृजभूषण जैसे ऐसे सभी लोगों को बाहर कर देंगे जो न केवल कुश्ती में बल्कि कई अन्य खेल संघों में भी प्रमुख पदों पर काबिज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *