हरियाणा में मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी आमजन के लिए परेशानी बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बीच- बीच में धरातलीय तेज गति से हवाएं व आंधी चलने की संभावना है और साथ ही पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में लू भी चलेगी. अरब सागर पर एक प्रति चक्रवातीय के बनने से प्रदेश में तापमान में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी होगी.

  • सोमवार को हरियाणा- राजस्थान बार्डर पर हिसार जिले का अंतिम छोर बालसमंद क्षेत्र सबसे गर्म रहा. यहां दिन का तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
  • हालांकि, प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. नए मौसमी सिस्टम के हिसाब से दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और रात्रि तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी से गर्म हवाओं का दौर जारी होगा और लोगों को लू के थपेड़ो से जूझना पड़ेगा. आने वाले दिनों में प्रदेश में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *