उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद अब फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को हरियाणा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है. सीएम ने यह फैसला कैबिनेट बैठक में इस फिल्म पर चर्चा के बाद लिया है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद, आबकारी एवं कराधान विभाग ने अपना आदेश भी जारी कर दिया है जिसमें राज्य के सभी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को भेजकर इसकी जानकारी दी गयी है.
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को हरियाणा में टैक्स फ्री करने से पहले मुख्यमंत्री ने कमेटी गठित की थी. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साझा की थी. उन्होंने कहा था कि अब कमेटी इसे देख रही है. कमेटी के निर्णय के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. देर रात सीएम ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया.
इससे पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया था. पश्चिम बंगाल में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने पर विज ने कहा था कि ममता बनर्जी को सच्चाई पसंद नहीं है. वह सच को छुपाना चाहती है. फिल्म पर प्रतिबंध लगाना अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है. फिल्म निर्देशक को धमकियां मिलने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि ऐसे लोग ही सच सामने लाते हैं. उन्हें डराया या धमकाया नहीं जा सकता.
- हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने राज्य के तीनों महासचिवों एडवोकेट वेदपाल, मोहनलाल बडोली और पवन सैनी के साथ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखी. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख देती है. फिल्म में लव जिहाद के मुद्दे को भी उठाया गया है.
उन्होंने कहा कि यह फिल्म सच्चाई पर आधारित है, इसका मकसद यह दिखाना है कि कैसे मासूम लड़कियों को बहला- फुसलाकर लव जिहाद में फंसाया जाता है और धर्म परिवर्तन कराया जाता है.