रोहतक: गांव निंदाना से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 152 डी पर रविवार को कार व ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें कार सवार दंपती की मौत हो गई। वहीं, मृतक दंपति के तीनों बच्चों को भी गंभीर चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा उस समय हुआ जब राजस्थान के जयपुर निवासी परिवार कार में सवार होकर माता वैष्णो देवी की पूजा अर्चना करके वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में रोहतक के गांव निंदाना के पास एक्सप्रेस-वे 152डी पर सामने चल रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई।

मृतकों की पहचान राजस्थान के जिला जयपुर के ब्रह्मपुरी त्रिपोलिया निवासी करीब 57 वर्षीय गोविंद अग्रवाल व उनकी पत्नी करीब 54 वर्षीय रेनू अग्रवाल के रूप में हुई है। वहीं इनके तीन बच्चे भी कार में सवार थे,जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में करीब 27 वर्षीय शिप्रा, करीब 23 वर्षीय हर्षा व करीब 19 वर्षीय दिव्यम शामिल हैं। हादसे का पता लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।