सोनीपत में चोर बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। गांव दातौली निवासी अमित कुमार ने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को बताया कि वह रेलवे में कार्यरत हैं। वह 22 जून को शाम को अपनी पत्नी गुड्डी व बच्चों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू में कटरा गए थे।
25 जून को उनके पिता हरिसिंह ने मोबाइल पर कॉल कर घर में चोरी होने की सूचना दी। जिस पर वह रात को परिवार सहित घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर का मुख्य गेट पर लगा ताला व अंदर बने कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी थी।
- चोरों ने इनके दरवाजों को तोड़कर खोला था। चोर उनके घर से 2.10 लाख रुपये, सोने की दो अंगूठी, कानों की बालियां, ओम व नाक का कोका तथा चांदी की दो तगड़ी, तीन जोड़ी पाजेब, चार चेन के साथ ही एलईडी स्मार्ट टीवी, मिक्सी, इनवर्टर बैटरी, गैस के दो सिलिंडर भी चोरी कर ले गए। साथ में छह लेडीज सूट व तीन पेंट भी गायब थी।
- उन्हें 26 जून को ड्यूटी जाना था। जिसके चलते उन्होंने शिकायत नहीं दी। साथ ही चोरी के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान भी थे। अब उन्होंने पुलिस को बताया। जिस पर बड़ी थाना पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।