हरियाणा का पहला रोपवे हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल में ढोसी की पहाड़ियों पर बनाया जाएगा. 45 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को केंद्र की मंजूरी मिल चुकी है. अगले डेढ़ साल में इसे तैयार कर शुरू कर दिया जाएगा. इसे हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त उद्यम से तैयार किया जाएगा. इसके लिए जमीन हरियाणा सरकार उपलब्ध कराएगी जबकि केंद्र सरकार राशि खर्च करेगी. केंद्र और हरियाणा सरकार की 50- 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
जमीन से पहाड़ तक जाने के लिए करीब 900 मीटर लंबा रोपवे पूरी तरह से विदेशी तकनीक से बनाया जाएगा.
यह पूरी तरह से सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा. रोपवे के तार पूरी तरह से स्टील के होंगे और ये सभी विदेश से आयात किए जाएंगे. रोपवे की डीपीआर तैयार हो चुकी है और इसका डिजाइन तैयार किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को धोसी को पर्वतारोहण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया था. इसी आधार पर यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है ताकि यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके.