देश के पहले एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे यानी द्वारका एक्सप्रेस वे की सौगात जल्द ही गुरुग्राम के लोगों को मिलने जा रही है. गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे का 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है और माना जा रहा है कि जुलाई में इस एक्सप्रेस वे को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. देश भर में लगातार एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया जा रहा है इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर सहित गुरुग्राम के चारो तरफ लगातार हाईवे का जाल बिछ रहा है.
- देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे की कुल 29 किलोमीटर का है और इसका 18.9 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा यानी गुरुग्राम में आता है और अब यह हिस्सा पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. इस एक्सप्रेस वे का करीब 99 फ़ीसदी हिस्से का काम पूरा हो चुका है और अब इस फेज को जल्द खोलने की उम्मीद है.
- खुद गुरुग्राम के डीसी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने भी देश के पहले अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का दौरा कर इसे जल्द खोलने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. साथ ही गुरुवार को इस एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के लिए खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आने वाले हैं.
द्वारका एक्सप्रेस वे की बात की जाए तो इस एक्सप्रेस वे पर कुल 9000 करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी और इस को चार हिस्सों में बांट कर तैयार किया गया है. दिल्ली में 10 किलोमीटर का हिस्सा आता है जबकि 18 किलोमीटर का क्षेत्र हरियाणा में पड़ता है. हरियाणा का काम 99 फ़ीसदी पूरा हो चुका है जबकि दिल्ली का काम 93 फ़ीसदी हो चुका है और अब ऐसे में माना जा रहा है कि हरियाणा के हिस्से को जुलाई में जनता के लिए खोल दिया जाएगा जबकि 2024 से पहले ही दिल्ली का हिस्सा भी आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा