सोनीपत के गोहाना के जींद रोड खंदराई मोड़ के पास स्थित क्वालिटी फिलिंग स्टेशन संचालक संग अनुबंध करने के बाद बिल्डर कंपनी ने सात दिन में 8.97 लाख रुपये का डीजल भरवा लिया। जब फिलिंग स्टेशन के मैनेजर ने बिल्डर कंपनी को बिल भिजवाया तो वह बिना भुगतान किए भूमिगत हो गए। उनकी तरफ से दिए गए चेक को बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। फिलिंग स्टेशन के मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। एसीपी गोहाना के आदेश पर सिटी थाना गोहाना पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

  • गांव लाठ निवासी रामफल ने एसीपी गोहाना को दी शिकायत में बताया कि खंदराई मोड़ स्थित क्वालिटी फिलिंग स्टेशन पर मैनेजर है। 6 अप्रैल को आरएस ट्रेडर्स बिल्डर्स के मैनेजर मनीष शर्मा व मुनीम राज ठाकुर ने उनके फिलिंग स्टेशन संग अनुबंध कर डीजल की खरीद शुरू की थी।
  • उन्होंने दस दिन बाद एक साथ भुगतान करने की बात की थी। जिसके बाद उन्होंने उनके फिलिंग स्टेशन से सात दिन के अंदर 8 लाख 97 हजार 489 रुपये का का डीजल ले लिया।

जिस पर 10 दिन बाद जब उन्होंने बिल्डर कंपनी को डीजल का बिल भेजा गया तो उन्होंने भुगतान नहीं किया। अनुबंध के दौरान दिए गए चेक को उन्होंने बैंक खाते में लगाया तो वह बाउंस हो गया। इस पर उन्होंने बिल्डर कंपनी के मैनेजर व मुनीम को कई बार कॉल की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

जिस पर उन्होंने एसीपी को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। एसीपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *