फतेहाबाद : रतिया खंड के गांव लाली से शादी समारोह से वापस अपने गांव महलसरा जा रहे युवकों की कार गांव बड़ोपल के हनुमान मंदिर के पास ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में गांव महलसरा निवासी युवक 27 वर्षीय पवन की अस्पताल में पहुंचने के बाद मौत हो गई। वही युवक 22 वर्षीय साहिल ने भी रविवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इस घटना में घायल हुए चार युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को दिए बयान में महलसरा निवासी सुंदर ने बताया कि 18 फरवरी को मेरा भतीजा 26 वर्षीय पवन कुमार अपने दोस्तों अंशुल, सुरेन्द्र, साहिल, शुभम तथा खारा बरवाला निवासी भार्गव अपने दोस्त की शादी में रतिया खंड के गांव लाली में आल्टो कार लेकर गए थे।
बताया जा रहा है कार पवन कुमार चला रहा था। कार जैसे ही गांव बड़ोपल के हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक के पीछे से जा लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस पहुंची। पुलिस ने मृतक पवन के चाचा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
- दुर्घटना में कौथ खुर्द के युवक की मौत
रोहतक-दिल्ली हाईवे पर इस्माईला गांव के नजदीक टैंपो और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई, जिसमें हेल्पर की मौत हो गई, जबकि टैंपो चालक और एक अन्य घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है।