चरखी दादरी में आस्ट्रेलिया का वीजा लगवाने के नाम पर चरखी दादरी जिले के काकड़ोली हट्ठी निवासी एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत बाढड़ा थाने में दी है जिसके आधार पर पुलिस ने विजय, करमान, गुरमान और सचिन नामक आरोपियों के खिलाफ धारा 120-बी, 420, 467, 468 व 471 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

  • पुलिस को दी शिकायत में शिशिर कुमार ने बताया कि वो अपने बेटे सुमित को आस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। इसके लिए उसने मोहाली स्थित विजय इटरप्राइजेज से संपर्क किया था। उनसे बात हुई तो कहा कि वो टूरिस्ट वीजा लगवा देंगे और आस्ट्रेलिया जाने के बाद इसे स्टडी वीजा में बदलवा देंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि 9 लाख रुपये में उनकी डील तय हुई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 18 अप्रैल को जब वो मोहाली स्थित एजेंट के ऑफिस पर गया तो उसने आस्ट्रेलिया की ऑफिशियल वेबसाइट माई वेवो एप पर वीजा ऑनलाइन उसे चेक करवा दिया। शिशिर के अनुसार उस दौरान वेबसाइट पर वीजा था। इसके बाद उसने वीजा की जानकारी आस्ट्रेलिया में रह रहे उसके रिश्तेदार को भेजी। उसके रिश्तेदार को भी आस्ट्रेलिया की एप पर वीजा नजर आया और उसने वीजा को ठीक बताया।

  • इसके बाद शिशिर कुमार ने तीन और परिचितों को भेजकर वीजा दिखवाया तो उन्होंने भी इसे सही बताया। पूरी तसल्ली होने के बाद शिशिर कुमार ने तीन लाख बैंक खाते में डलवाए जबकि 6 लाख रुपये नकद दिए। एयरपोर्ट पर जाने के बाद उन्हें पता चला कि वीजा लगवाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *