HARYANA VRITANT

Panchkula News हरियाणा के पंचकूला में गाड़ियों की चोरी करने वाले गिरोह के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। हाल ही में डिटेक्टिव स्टाफ पर फायरिंग करते हुए एक गिरोह ने स्कॉर्पियो चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फॉर्च्यूनर में सवार दो युवक भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की खोज शुरू कर दी है।

पुलिस पर फायरिंग और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

पंचकूला के मट्टांवाला मोड, त्रिलोकपुर-रायपुररानी मार्ग पर निगरानी कर रहे डिटेक्टिव स्टाफ पर गिरोह ने अचानक फायरिंग कर दी। पुलिस को पहले ही सूचना मिली थी कि ये गिरोह फॉर्च्यूनर गाड़ियों को चोरी करने के लिए क्रेटा, स्कॉर्पियो, और एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियों का उपयोग कर रहा है।

नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर हमला

नाकाबंदी के दौरान सुबह 3 बजे एक सफेद फॉर्च्यूनर और काले स्कॉर्पियो को पुलिस ने मट्टांवाला रोड पर देखा। पुलिस ने इन गाड़ियों को रोकने के लिए बेरीकेट्स लगाए, लेकिन फॉर्च्यूनर के चालक ने वापस मुड़कर भागने की कोशिश की। इस दौरान स्कॉर्पियो चालक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। घटनास्थल पर एक्सेम्प्टेड हेड कांस्टेबल जसविंदर सिंह पहुंचे और उन्होंने फॉर्च्यूनर का पीछा किया। स्कॉर्पियो चालक ने सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो बंद हो गई और पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक युवक घायल था।

अंधेरे और धुंध का फायदा उठाकर भागे फॉर्च्यूनर सवार

घटना के दौरान, फॉर्च्यूनर में सवार दो अन्य युवक अंधेरे और धुंध का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है, और पकड़े गए आरोपितों की पहचान मनोज और राकेश के रूप में हुई है।