पूरे देश में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसी कड़ी में अंबाला में भी मंदिरों को खूब सजाया गया है. 7 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व है और इस मौके पर मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ेगी.
- इसी कड़ी में अंबाला में भी मंदिरों में रंग-बिरंगी लाइट लगाई गई हैं और मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. अंबाला कैंट का रेस कोर्स राधा रानी मंदिर बहुत मशहूर है और जन्माष्टमी के दिन यहां पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं. वहीं मंदिर प्रशासन की तरफ से हर प्रकार की तैयारी यहां की जाती हैं. ये मंदिर इसलिए भी खास है क्योंकि ये मंदिर आर्मी इलाके में है. सुरक्षा के यहां पर पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं.
- मंदिर के पुजारी ने जन्माष्टमी के बारे में जानकारी देते हुए कहा की आज (बुधवार) जन्माष्टमी 3 बजे के बाद लगेगी और भगवान कृष्ण का जन्म रोहणी नक्षत्र में अष्टमी की रात को हुआ था, इसलिए आज जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा. उन्होंने मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने सभी भक्तों को जन्माष्टमी की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि मंदिर में बहुत भीड़ होगी. मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने कहा कि इस दिन का वो पूरे साल इंतजार करते हैं. इस मौके पर मंदिर में बहुत से कार्यक्रम होते हैं.
मंदिर कमेटी ने किए ज़रूरी इंतजाम
मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों का कहना है कि हम सारा साल इस दिन का इंतजार करते हैं और मंदिर में बहुत से कार्यक्रम होते हैं. भजन कीर्तन होता है. मंदिर प्रशासन की तरफ से भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. मंदिर को खूब सजाया जाता है और बहुत बढ़िया लाइटिंग की जाती है. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और कृष्ण– राधा रानी के दर्शन करते हैं. वहीं मंदिर प्रशासन के सेक्रेटरी ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में खास व्यवस्था की जाती ताकि अच्छे तरीके कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा सके.