हरियाणा प्रदेश में एक बार फिर से रविवार को दिन का तापमान 45 का आंकड़ा पार कर गया। इस दौरान जींद के पांडु पिंडारा में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक 22 मई को भी तापमान में बढ़ोतरी होगी। मगर 23 मई से 31 मई के बीच सक्रिय होने वाले तीन पश्चिमी विक्षोभ के असर से नौतपा में पड़ने वाली भीषण गर्मी से लोगों को इस बार राहत मिलेगी।

एक बार फिर हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम करवट लेने वाला है, क्योंकि एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। पहला पश्चिमी विक्षोभ 22 मई को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से 22 से 25 मई, उसके बाद दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 मई को सक्रिय होने से 26 से 28 मई और तीसरा पश्चिमी विक्षोभ 29 मई को सक्रिय होने से 29 से 31 मई के दौरान प्री मानसून की गतिविधियों की संभावना बन रही है।

  • इस दौरान हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में बादलवाही, तेज गति की अंधड़ चलने और हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होंगी। हालांकि 22 व 23 मई को सीमित स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। मगर 23 मई के बाद बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज होगी और महीने के अंत तक देखने को मिलेंगी।

भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा और 2 जून तक रहेगा। आमतौर पर नौतपा के दौरान गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाती है।

मगर इस साल नौतपा नहीं तपेगा बल्कि इस दौरान भी तापमान सामान्य से कम रहेगा। रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 से 45.5 और न्यूनतम तापमान 21 से 26.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *