हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर में आज एक सरकारी स्कूल से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है. यहां हिसार चुंगी स्थित संस्कृति मॉडल स्कूल में पढ़ा रहे एक अध्यापक पर बाहर से आए तीन युवकों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए हैं. इस वारदात के बाद स्कूल में सनसनी फ़ैल गई और डर के मारे बच्चे सहम गए हैं. वहीं, शोर सुनकर अन्य टीचर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे.
हमला करने वाले तीन युवकों में से एक स्कूल की ड्रेस में था जबकि दो अन्य सादे कपड़ों में थे.
- फिलहाल, चाकू मारने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
- घायल अध्यापक को तुरंत प्रभाव से हांसी सिविल अस्पताल ले जाया गया.
- डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया.
बताया गया है कि ढाणी कुम्हारान निवासी पंकज बीएड करके हांसी में हिसार चुंगी स्थित संस्कृति मॉडल स्कूल में अध्यापक प्रशिक्षण पर था. अध्यापक पर चाकुओं से हमला होते देख बच्चों ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया.
स्कूल की दीवार भी अध्यापक के खून से सन गई थी.
- इस वारदात के बाद स्कूली बच्चों समेत अध्यापकों में भय का माहौल बना हुआ है.
- वारदात की सूचना मिलते ही एसपी मकसूद अहमद और डीएसपी विनोद शंकर अपनी टीम के साथ स्कूल में पहुंचे और जांच की और मामले की छानबीन की.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. .