Haryana Vritant

रोहतक: शहर में स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एनटीपी यानी राष्ट्रीय टीबी कार्यक्रम चलाएं जा रहे अभियान की चर्चा की गई। साथ ही 2025 तक इस घातक बीमारी को खत्म होने का लक्ष्य रखा गया। जिसमें टीवी की बीमारी को लेकर चर्चाएं की गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से 240 डॉक्टरों के डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया। जिनको टीबी रोकथाम कैसे की जाए। इसकी अपडेट देने के लिए के लिए योजना बनाने वाले देश के वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपडेट किया गया।

वहीं इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पद्मश्री डॉक्टर दिगंबर बेहरा ने बताया कि टीबी रोग के उन्मूलन में आ रही चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। टीवी उन्मूलन योजना के तहत इलाज करवाने वाले मरीज को सरकार की तरफ से 500 रुपए प्रतिमाह पोषण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वैसे तो यह कार्यक्रम 1992 से चला रहा है लेकिन उस कार्यक्रम के तहत  मरीज का इलाज दो साल तक लंबा चलता था और उसमें सफलता भी 50% तक मिल पाती थी जो दवाइयां दी जाती थी वह कारगर साबित नहीं होती थी अब नए अनुसंधान के तहत मरीज को कौन सी दवाई असर करेगी वही दवाई देकर नई तकनीक से देश से टीबी खत्म करने का बीड़ा उठाया गया है।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *