Surajkund Mela सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, और इसके साथ ही खरीदारी के लिए शानदार छूट का दौर शुरू हो गया है। विभिन्न स्टॉल्स पर पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों, वुडन आर्ट, मैट, दरियों और सजावटी वस्तुओं पर विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं।

वुडन आर्ट पर बड़ी छूट
सहारनपुर के स्टालों पर वुडन आर्ट की कृतियों की सेल लगी हुई है। फोटो फ्रेम, कंघी, ज्वैलरी बॉक्स और खिलौनों की कीमतें 200 रुपये से घटाकर 100 रुपये कर दी गई हैं। वहीं, फूड कोर्ट के पास स्टॉल नंबर 1196 पर चकला-बेलन, टोकरी और अन्य सजावटी सामान भी भारी छूट के साथ बेचे जा रहे हैं।
पट्ट चित्रकारी पर 20% तक डिस्काउंट
ओडिशा पवेलियन में निरंजन द्वारा पट्ट चित्रकारी की हर वस्तु पर 20% तक की छूट दी जा रही है। निरंजन का कहना है कि मेले के केवल दो दिन ही शेष हैं, इसलिए बचा हुआ सामान छूट के साथ बेचना अधिक लाभकारी रहेगा।
नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा
38वें सूरजकुंड मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की जमकर बिक्री हो रही है। इस आयोजन से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है।
1200 महिलाओं को सशक्त बना रही सरस्वती जन कल्याण समिति
करनाल की सरस्वती जन कल्याण समिति से 1200 महिलाएं जुड़ी हैं, जो ऊन के स्वेटर, जैकेट, टोपी और बच्चों की ड्रेस बनाती हैं। स्टॉल नंबर 641 पर संचालिका पूजा ने बताया कि इस संस्था से जुड़कर कई महिलाओं की आय 10,000 रुपये प्रति माह तक पहुंच गई है।
पंचकूला की महिलाओं की बदल रही आर्थिक स्थिति
छोटी चौपाल के पास पंचकूला का स्टॉल नंबर 644 “विरासत टू बैक रूट” महिलाओं द्वारा बनाई गई दरी और मैट का प्रदर्शन कर रहा है। रायपुर रानी और पंचकूला की महिलाएं इस संस्था से जुड़कर हर महीने 10,000 रुपये तक कमा रही हैं।
अंतिम दिनों में खरीदारी का सुनहरा मौका
जिन लोगों ने अभी तक सूरजकुंड मेले में शॉपिंग नहीं की है, उनके लिए यह बेहतरीन अवसर है। समापन से पहले आकर्षक छूट और शानदार ऑफर्स का लाभ उठाने का यही सही समय है।