उत्तर पर्वतीय क्षेत्राें में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में कई जिलों में रात को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा 26.4 एमएम बारिश करनाल में दर्ज की गई। बारिश के कारण औसत न्यूनतम तापमान में 4.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। भारतीय मौसम विभाग ने आज भी गरज चमक व तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।
23 मई को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 23 से 26 मई के दौरान तेज गति से हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी की भी संभावना है।
इस साल नौतपा भी ज्यादा नहीं तपेगा। उधर अरब सागर में एक प्रति चक्रवात का क्षेत्र बना हुआ है और हिंद महासागर में भीषण तूफान फैबीन बना है। इन दोनों के प्रभाव से मानसून की हवाएं भारत की तरफ आने में देरी कर सकती हैं, जिस कारण से मानसून लेट भी हो सकता है।
यहां इतनी हुई बारिश
अंबाला-5.9 एमएम
हिसार-11.0 एमएम
करनाल-26.4 एमएम
रोहतक-5.2 एमएम
भिवानी-9.9 एमएम
गुरुग्राम-8.7 एमएम
कुरुक्षेत्र-10.0 एमएम
यमुनानगर-6.5 एमएम
सोनीपत-6.5 एमएम