Haryana Vritant

स्वीटी बूरा का जन्म 10 जनवरी 1993 को ग्रामीण हिसार, हरियाणा के जाट किसान परिवार हुआ। उनके पिता महेंद्र सिंह, एक किसान, राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल खेलते थे। 2009 में अपने पिता के आग्रह पर बॉक्सिंग में जाने से पहले बूरा राज्य स्तर की कबड्डी खिलाड़ी थीं।

उन्होंने शुरू में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पास के खेतों में प्रशिक्षण लिया और खेल में अपना करियर बनाने के लिए उन्हें हरियाणा से बाहर जाना पड़ा 2014 AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लाइट हैवीवेट वर्ग में रजत पदक जीता।

शादी के 10 दिन बाद

स्वीटी की शादी कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा से हुई है। उन्होंने स्वीटी को कभी प्रैक्टिस करने से नहीं रोका। जरूरत पड़ने पर हमेशा सपोर्ट किया और अब स्वीटी ने देश का नाम रोशन किया है।
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप स्वीटी बूरा शादी के 10 दिन बाद शुरू किया अभ्यास, पति दीपक ने दिया साथ तो विश्व चैंपियन बन गईं। स्वीटी शादी के बाद उन्हें घर का काम भी देखना पड़ता था और उनकी जिम्मेदारी काफी बढ़ गई थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्रैक्टिस करती रहीं। उन्होंने घर की छत और सड़क पर अभ्यास जारी रखा और पटियाला में इंडिया कैंप में भी ट्रेनिंग की। इसका फायदा उन्हें मिला और अब उन्होंने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। 

गोल्ड मैच के लिए रिंग में उतरी स्वीटी
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की स्वीटी बूरा 75 से 81 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल मैच के लिए मैदान में उतरी। स्वीटी का यह फाइनल बाउट चीन लिना वॉन्ग के साथ था। पहले राउंड के खेल में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। हालांकि आखिरी में स्वीटी बूरा ने अपने दबदबे को कायम रखा।

स्वीटी विश्व चैंपियन स्वीटी बूरा
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत की स्वीटी बूरा ने चीन की लिना वॉन्ग को 4-3 से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस तरह गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्वीटी विश्व चैंपियन बन चुकी हैं।

स्वीटी की बड़ी उपलब्धियां

  • यूथ बॉक्सिंग ट्रेनिंग कंपीटिशन 2011 में गोल्ड मेडल।
  • नवंबर 2014 में एआईबीए वर्ल्ड वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप साउथ कोरिया में सिल्वर मेडल।
  • अगस्त 2015 एबीएसी एशियन कॉन्फेडरेशन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल।
  • जून-जुलाई 2015 इंडिया-आस्ट्रेलिया प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल।
  • 2016 में एआईबीए वर्ल्ड वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप कजाकिस्तान में क्वार्टर फाइनलिस्ट रहीं।
  • फरवरी 2018 में प्रथम ओपन इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल।
  • फरवरी 2018 में 69वें सतरंजा कप में ब्रॉन्ज मेडल।
  • 13 जून 2018 में रूस के कॉस्पिक में हुए उमाखानोव मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल।
  • 2021 में एशिया चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  • 2023 में महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • राष्ट्रीय स्तर पर भी करीब 10 गोल्ड मेडल जीते।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *