हरियाणा में कांग्रेस संगठन को लेकर केंद्रीय और राज्य पर्यवेक्षकों ने अपनी सूची पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया को सौंप दी है. कुछ जिलों की सूची में 1 से 8 तक नाम दिये गये हैं. फिलहाल हैदराबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में हरियाणा कांग्रेस संगठन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. अब दिल्ली में हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने सूची को लेकर मंथन शुरू कर दिया है.

  • इसके लिए लगातार तीन दिनों तक बैठकें होंगी. प्रभारी नामों को लेकर हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा करेंगे, जिसके बाद वह अपनी रिपोर्ट कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपेंगे. संभावना है कि बाबरिया 3 दिन में फाइनल लिस्ट आलाकमान को सौंप देंगे. इसके बाद, 25 सितंबर को हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद हरियाणा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
  • कांग्रेस आलाकमान इस बात का आकलन करने में जुटा है कि कौन से नेता लंबे समय से हरियाणा में सक्रिय हैं और कौन से नेता मौके का फायदा उठाकर हरियाणा में अपनी सक्रियता दिखाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इधर पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि इस बात की उम्मीद कम ही है कि जिलाध्यक्षों के चयन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की पसंद- नापसंद को नजरअंदाज किया जाएगा.
  • आशंका जताई जा रही है कि दीपक बाबरिया पर्यवेक्षकों की सूची में जिला अध्यक्ष के लिए सर्वमान्य नामों पर आम सहमति बनाकर उन्हें जिला अध्यक्ष घोषित करने की अनुशंसा कर सकते हैं. प्रभारी की रिपोर्ट मिलने के बाद केसी वेणुगोपाल हरियाणा कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी और कैप्टन अजय यादव से चर्चा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *