प्रदेश के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शुक्रवार को अंबाला कैंट के वारहीरोज मेमोरियल स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। करीब 20 मिनट के निरीक्षण में मंत्री गौरव ने कई सालों से बंद व कोर्ट में विचाराधीन स्टेडियम के फुटबॉल मैदान का भी जायजा लिया। मंत्री गौरव ने कहा कि ऐसे तो बिल्डिंग खंडहर हो जाएगी।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्द से जल्द नियमों के अनुसार शुरू करवाने के निर्देश दिए। वहीं, 31 मार्च से टेंडर खत्म होने के कारण आम लोगों के लिए बंद ऑल वेदर स्विमिंग पुल का भी स्टेटस पता लगाकर उसे जल्द चालू करवाने की बात कही। जिला खेल अधिकारी राजबीर से जिले में चल रही सरकारी व निजी खेल नर्सरियों के बारे में जाना। जिला खेल अधिकारी राजबीर रंगा सहित जिलाभर के कोच व सिटी ओर कैंट आईटीआई के प्राचार्य ने मंत्री गौरव का स्वागत किया।