HARYANA VRITANT

Special Trains त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। अंबाला, दिल्ली, फिरोजपुर, लखनऊ और मुरादाबाद मंडल के लिए 3050 फेरे लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों को अतिरिक्त किराया देना होगा।

सांकेतिक तस्वीर

यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय

बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की संयुक्त ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा कर्मियों को विशेष रूप से ट्रेन के डिब्बों को खुला रखने और यात्रियों के सुचारू प्रवेश पर ध्यान देना होगा।

VIP कोटे के लिए जुगाड़ का सहारा

त्योहारी सीजन में कंफर्म टिकट पाना एक चुनौती बन गया है, जिसके चलते यात्री VIP कोटे का सहारा ले रहे हैं। खासकर स्लीपर और थर्ड एसी क्लास में कंफर्म टिकट के लिए जुगाड़ लगाए जा रहे हैं।

विशेष ट्रेनें: राहत और चुनौतियां

दीपावली और छठ पूजा के दौरान रेलवे को हर साल स्पेशल ट्रेनें चलानी पड़ती हैं, जिससे रेलवे की आमदनी में भी इजाफा होता है। हालांकि, इन ट्रेनों का समय अक्सर बिगड़ जाता है और यात्रियों को निर्धारित समय से देरी का सामना करना पड़ता है।

कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी?

  • बठिंडा से वाराणसी: ट्रेन संख्या 04530
  • आनंद विहार से अयोध्या: ट्रेन संख्या 04096
  • आनंद विहार से जय नगर: ट्रेन संख्या 04060
  • दिल्ली से दरभंगा: ट्रेन संख्या 04068
  • आनंद विहार से जोगबाली: ट्रेन संख्या 04010
  • फिरोजपुर से पटना: ट्रेन संख्या 04677

स्लीपर क्लास में सफर की कठिनाइयां

स्लीपर क्लास में कंफर्म टिकट होने के बावजूद यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मियों को डिब्बे खोलने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ता है। वहीं, कंफर्म टिकट पर अक्सर कोई अन्य यात्री सफर कर रहा होता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।