भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 जून से अंबाला से दिल्ली- कटरा और उधमपुर के लिए दो साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये दोनों साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच 10 फेरे लगाएंगी. बता दें नई दिल्ली- उधमपुर- नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 फेरे लगाएगी और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो कटरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 फेरे लगाएंगी. रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है.
नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन (04071) 2 से 30 जून 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन नई दिल्ली से रात 11:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी जबकि ट्रेन संख्या 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन 3 जून से 1 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी. ट्रेन श्री माता देवी कटरा से शाम 6:30 बजे प्रस्थान करेगी और 6:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या (04075) नई दिल्ली- उधमपुर प्रत्येक गुरुवार को नई दिल्ली से 1 जून से 29 जून तक रात 11:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:55 बजे उधमपुर पहुंचेगी.
- वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04076 उधमपुर- नई दिल्ली 2 जून से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को उधमपुर से शाम 7:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.